Bank Account Link Mobile Number Check – आपका भी बहुत से अलग अलग बैंको में अकाउंट हैं। लेकिन आपको मालूम नही है कि आपके किसी अकाउंट में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक हैं। तो आज की इस आर्टिकल में बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे पता करें? सीखेंगे। जिससे आप बिना बैंक गए घर बैठे ऑनलाइन तरीकों से बैंक खाता में लिंक फोन नंबर चेक कर सकते हैं। यहाँ मैं आपको पहले सरकारी वेबसाइट से बैंक में लिंक मोबाइल नंबर पता करेंगे।
Bank Me Link Mobile Number Kaise Pata Kare 2024 |
अगर आपको इस तरीके से आपने बैंक का मोबाइल नंबर पता चल चल जाये तो ठीक। नही तो आप आगे अलग अलग बैंको SBI, PNB, IPPB, बैंक ऑफ इंडिया आदि की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने अकाउंट का मोबाइल नंबर चेक कर पाएंगे। इसके लिए आपको अपने बैंक का अकाउंट नंबर मालूम होना चाहिए। बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पता होने से आप उस मोबाइल नंबर से फोन पे, गूगल पे अकाउंट बना सकते हैं। साथ ही घर बैठे बैंक का बैलेंस भी पता कर सकते हैं।
बैंक में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक हैं कैसे पता करें
आपका चाहे किसी भी बैंक में अकाउंट हो। आप सरकारी वेबसाइट pfms के माध्यम से अकाउंट नंबर डालकर बैंक में लिंक मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं। इसके लिए यह प्रक्रिया अपनाये।
Step 1. अपने फोन के ब्रॉउजर में https://pfms.nic.in/ वेबसाइट खोलें।
Step 2. अब उस वेबसाइट में Know your Payments ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3. इसके बाद यहाँ अपने बैंक का नाम और नीचे 2 बॉक्स में अपना अकाउंट नंबर टाइप करें। फिर इमेज कैप्चा में दिख रहे टेक्स्ट को Word Verification: बॉक्स में सही सही डालें।
Step 4. अब नीचे Send OTP on Registered Mobile No बटन पर क्लिक करें।
बस इतना करते ही आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड (लिंक) मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जायेगा। और स्क्रीन पर आपको इस तरह का मैसेज "OTP for Know your Payment has been sent to registered mobile number 93XXXXX027 .Do not share the OTP with anyone for security reasons" दिखाई देगा। इस मैसेज में आपको बैंक से लिंक मोबाइल नंबर का प्रथम 2 और आखिरी 3 अंक दिखाई देगा। इन अंकों को आप अभी तक जितने भी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहे थे। उन नम्बरों के इन 5 अंको से मिलान करें। अगर मिलान हो जाता हैं। तो वही आपके बैंक से लिंक मोबाइल नंबर हैं। कभी कभी यह तरीका काम नही करता है ऐसे में आप यह दूसरा तरीका अपनाएं।
बैंक खाता में पैसा भेजकर पता करें बैंक से लिंक मोबाइल नंबर
आप अपने दोस्त, फैमिली या किसी ऐसे व्यक्ति जो अपने स्मार्टफोन में फोन पे, गूगल पे, पेटीएम आदि ऐप का इस्तेमाल करते है। उन्हें आप अपने बैंक अकाउंट में 1 रुपया भेजने को कहें। जिससे जैसे ही आपके खाते में 1 रुपया क्रेडिट होगा। तो आपके बैंक से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज प्राप्त होगा। अगर आपके पास मौजूद किसी मोबाइल नंबर पर यह ट्रांजेक्शन मैसेज प्राप्त होता हैं। तो आपको पता चल जाएगा कि आपके बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक हैं।
SBI बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर जानें
अगर आपका खाता स्टेट बैंक में हैं। तो आप बिना किसी समस्या के 100% sbi बैंक खाता में लिंक मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने खाता नंबर की आवश्यकता होगी।
Step 1. गूगल से onlinesbi.sbi वेबसाइट पर जाएं।
Step 2. अब यहाँ नीचे Register Complaint of Unauthorized Transaction पर क्लिक करें।
Step 3. इसके बाद अपना Sbi अकाउंट नंबर डालें और नीचे दिख रहे कैप्चा को भरें। और Send OTP बटन दबाएं।
इसके बाद अगले पेज में आपके sbi बैंक खाता में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का अंतिम 5 अंक दिखाई देगा। अब तक आपने जितने भी मोबाइल नंबर का यूज किया है। उनमें यह अंतिम 5 अंक का मिलान करें। अगर मिल जाये तो वही मोबाइल नंबर आपके बैंक खाता में लिंक हैं।
India Post Payment Bank में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक हैं कैसे चेक करें
अगर आपका बैंक खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में हैं। तो इस बैंक के वेबसाइट में कम्प्लेन सुविधा के जरिये ऑनलाइन बैंक से लिंक नंबर पता किया जा सकता हैं। इन स्टेप्स के माध्यम से।
Step 1. गूगल पर ippbonline.com वेबसाइट को खोलें। जहाँ नीचे आप Complaint के पर क्लिक करें।
Step 2. इसके बाद आपको Raise Complaint बटन पर क्लिक करना हैं।
Step 3. अब यहाँ Using IPPB Account ऑप्शन चुनें। जिससे नीचे एक बॉक्स आएगा। उसमे आप अपना अकाउंट नंबर डालें और नीचे कैप्चा भरकर Submit बटन प्रेस करें।
जिससे आपको अगले पेज में अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर का अंतिम 4 अंक दिखेगा। आप जितने भी मोबाइल नंबर यूज करते हैं। उनमे से जिसके भी अंत मे यह 4 अंक आये। वही आपके इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होगा।
PNB अकाउंट में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक हैं पता करें
पंजाब नेशनल बैंक के इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के तरीको में pnb का अकाउंट नंबर और जन्मतिथि डालकर बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं। यह प्रक्रिया अपनाएं।
Step 1. सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक के https://www.pnbindia.in/ पर जाएं।
Step 2. फिर ऊपर E-Banking आइकॉन पर क्लिक करके आगे Retail Internet Banking का ऑप्शन चुनें।
Step 3. इसके बाद आगे New user? पर क्लिक करें। फिर आगे Register with debit card पर क्लिक कीजिए।
Step 4. अब आगे बॉक्स में पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट नंबर और अपना जन्मतिथि डालकर Verify बटन पर क्लिक कीजिए।
इसके बाद अगले पेज में आपको PNB खाता में लिंक मोबाइल नंबर का अंतिम 4 अंक दिखाई देगा। आपके किसी मोबाइल नंबर से वह अंतिम 4 अंक मिल रहा हैं। तो वही नंबर आपके बैंक में लिंक हैं।
Bank of India अकाउंट में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है जानें
आप बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारकों में से हैं। तो आप ऑनलाइन बैंक ऑफ इंडिया के शिकायत प्रक्रिया के द्वारा बैंक में लिंक नंबर पता लगा सकते हैं।
Step 1. ब्रॉउजर से बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट https://bankofindia.co.in/ पर जाएं।
Step 2. अब यहाँ Quick Links आइकॉन पर क्लिक करके Grievance ऑप्शन चुनें।
Step 3. इसके बाद यहां आपको 3 बटन मिलेंगे। जिसमे Grievances बटन को दबाएं।
Step 4. फिर Create Grievance Application ऑप्शन पर क्लिक करें। जिसमें नीचे Bank Consumer में Yes ऑप्शन चुनें।
Step 5. अब नीचे Account No बॉक्स में अपने बैंक ऑफ इंडिया का खाता नंबर डालकर नीचे कैप्चा भरे। और Submit बटन पर क्लिक कर दें।
जिससे अब आपके बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर का शुरू के 2 और अंतिम के 3 अंक दिखाई देगा। जिससे आप अभी तक यूज कर रहे मोबाइल से मिलान करके पता लगा सकते हैं।
आज आपने सीखा [Conclusion]
तो आप इस तरीके से Bank me Konsa Mobile Number Link Hai पता लगा सकते हैं। अगर आपको इस तरीके से बैंक अकाउंट का मोबाइल नंबर पता नही चलता है। तो ऐसे में आप अपने बैंक शाखा में जाकर अपनी समस्या बताएं।
जिससे आपके बैंक खाता में पहले से कोई मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होगा। तो बैंक वाले आपको वह मोबाइल नंबर की जानकारी दे देंगे। अगर कोई मोबाइल नंबर लिंक नही है तो आप बैंक शाखा में जाकर अपने बैंक खाते में नया मोबाइल लिंक करा सकते हैं।
Tags:
Banking