नमस्कार दोस्तों, आपका silentsuraj.in ब्लॉग पर स्वागत हैं। भारत मे बहुत से लोगो के मन मे बैंकिंग, सरकारी योजना, टेक्नोलॉजी से संबंधित प्रश्न आते हैं। जिसका उत्तर वे हिंदी में जानना चाहते हैं। ताकि वे अपनी जिज्ञासा शांत और अपने इन विषयों से संबंधित अपनी समस्या का समाधान कर सकें। ऐसे में पाठकों को बैंकिंग, योजना, टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देने के लिए Silent Suraj हिंदी ब्लॉग को लॉन्च किया हैं।
दोस्तों, मैं सूरज कुमार silentsuraj.in का फाउंडर और लेखक हूँ। मुझे बैंकिंग, टेक्नोलॉजी, योजना जैसे विषयों में काफी रूचि रखता हूँ। इसलिए मैं अपनी जानकारी लेख के माध्यम से इस ब्लॉग पर शेयर करता हूँ। आप पाठकों को हमारा काम पसंद आता हैं। तो आप हमें सोशल साइट्स पर पर भी फॉलो करें। अगर आपको हमसें संपर्क करना हो। तो आप इस ईमेल एड्रेस silentsuraj.in@gmail.com अपना मैसेज भेज सकते हैं।