SBI Bank Statement Kaise Nikale – क्या आपका भारतीय स्टेट बैंक में अकाउंट हैं। तो आप अपने बैंक खाता से जो भी पैसों का लेनदेन करते हैं। उसका डिटेल्स बैंक के पास होता हैं। इस ट्रांसजेक्शन डिटेल्स को स्टेटमेंट कहा जाता हैं। इस स्टेटमेंट में आप अपने बैंक खाता से लेनदेन का ब्यौरा देख सकते हैं। इस स्टेटमेंट की आवश्यकता बैंक खाता में पैसों के लेनदेन का विश्लेषण करने, कही से लोन लेते समय, शेयर मार्केट ऐप्स में इनकम प्रूफ देने के लिए आदि अन्य बहुत से वित्तिय कामों के लिए पड़ती हैं। आप भी किसी कारण से एसबीआई का स्टेटमेंट निकलना चाहते हैं। तो आप यह स्टेटमेंट बिना बैंक गए घर बैठे मोबाइल में ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
SBI ka Statement Kaise Nikale 2024 |
आज Sbi बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए स्टेट बैंक ग्राहकों बहुत से विकल्प को देती हैं। जिससे आप अपने बैंक खाता के 1 महीना, 3 महीना, 6 महीना, 1 साल, या किसी 2 तिथि के बीच किया गया लेनदेन के स्टेटमेंट का पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक जाने की आवश्यकता नही होती हैं। बल्कि आप मोबाइल में इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, SMS या Miss Call बैंकिंग के माध्यम से स्टेटमेंट प्राप्त करते हैं। लेकिन ऑनलाइन Sbi स्टेटमेंट पीडीएफ डाऊनलोड करने के लिए, आपके स्टेट बैंक खाता में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए।
अगर आप मोबाइल से स्टेटमेंट निकालने में असमर्थ हैं। तो आप सीधे अपने बैंक शाखा में जाकर स्टेटमेंट निकलवा सकते हैं। इसके बारे में भी आगे लेख में बताया हैं। तो चलिए आगे हम अलग अलग तरीकों से 3 महीना, 6 महीने, 1 वर्ष के स्टेटमेंट निकालने का तरीका सीखते हैं।
SBI बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें ऑनलाइन
अपने पहले से स्टेट बैंक का इंटरनेट बैंकिंग चालू किया हुआ हैं। तो आपके पास नेट बैंकिंग का यूजरनेम और पासवर्ड अवश्य होगा। आप इस लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करके स्टेटमेंट का PDF फाइल डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपका एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग चालू नही हैं। तो अपने sbi डेबिट कार्ड से घर बैठे या बैंक ब्रांच जाकर चालू कर सकते हैं। जिससे आप मोबाइल में ऑनलाइन ही बैंक खाते की बहुत सी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। Sbi बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन निकालने के लिए यह स्टेप्स फॉलो करें।
Step 1. मोबाइल में क्रोम ब्रॉउजर खोलें और उसमें सर्च करके onlinesbi.sbi वेबसाइट पर जाएं।
Step 2. अब यहाँ पहले Login पर, फिर आगे Continue to Login बटन क्लिक करें।
Step 3. इसके बाद एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग का यूजरनेम, पासवर्ड और इमेज कैप्चा टेक्स्ट डालें। फिर Login पर क्लिक कीजिए।
Step 4. अब बैंक से लिंक नंबर पर ओटीपी मैसेज आएगा। वह OTP अगले पेज में डालकर Submit करें।
Step 5. इसके बाद एसबीआई वेबसाइट में मेनू आइकॉन पर क्लिक करके My Accounts & Profile ऑप्शन चुनें।
Step 6. अब आपको Account Statement विकल्प पर क्लिक करना हैं।
Step 7. इसके बाद इस पेज में वह बैंक खाता सेलेक्ट करके नीचे जाने पर आपको स्टेटमेंट की अवधि (जैसे - 1 महीना, 6 महीने, 1 साल आदि) सेलेक्ट करने के लिए 4 विकल्प मिलते हैं। इनमें से कोई एक विकल्प चुनें।
० By Date - इस विकल्प से आप अपने अनुसार किसी तिथि से दूसरे तिथि तक के बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। इसमें आपको शुरू और अंतिम तिथि डालना होता हैं।
० By Month - इस विकल्प के माध्यम से आप किसी साल के निश्चित महीना का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
० Last 6 Month - अगर आपको अपने बैंक के आखिरी 6 महीनों के स्टेटमेंट निकालना हो। तो आप यह विकल्प चुनें।
० Financial Year - 1 अप्रैल से अगले साल के 31 मार्च तक के समय को वित्तीय वर्ष यानी Financial Year कहा जाता हैं। जो कि 1 वर्ष का होता हैं। इस विकल्प से आप 1 वित्तिय वर्ष के स्टेटमेंट डाऊनलोड कर सकते हैं।
Step 8. अब स्टेटमेंट का PDF File डाउनलोड करने के लिए इसी पेज में Download in PDF format ऑप्शन चुनें। और नीचे Go बटन दबायें।
Step 9. इसके बाद ब्रॉउजर में पीडीएफ डाउनलोड करने का एक पॉपअप मिलेगा। जिसमें Download पर क्लिक कीजिए।
इस तरह आपके मोबाइल में आपके द्वारा चुनें गए समयावधि (1 महीना, 6 महीना, 1 साल) का स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल में डाऊनलोड हो जायेगा। जिसे खोलकर आप अपने बैंक खाते की ट्रांसजेक्शन डिटेल्स देख सकते हैं। sbi इंटरनेट बैंकिंग से आप आखिरी 3 साल तक के बैंक स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं। आप एक बार मे 12 महीने तक के स्टेटमेंट को ही डाउनलोड कर सकते हैं।
YONO SBI ऐप से बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें
आप स्टेट बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन Yono SBI से भी बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। इसके लिए आपका मोबाइल बैंकिंग चालू होना चाहिए। अगर चालू नही हैं, तो आप अपने इंटरनेट बैंकिंग का यूज़रनेम और पासवर्ड से या एटीएम कार्ड से रजिस्टर कर सकते हैं। जिसके बाद योनो एसबीआई ऐप से आप 1 महीना, 3 महीना, 6 महीना आदि समयावधि का स्टेटमेंट पीडीएफ डायरेक्ट अपने फोन के File मैनेजर में डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर आप चाहे तो इस स्टेटमेंट के पीडीएफ फाइल को बैंक से रजिस्टर्ड Email ID पर प्राप्त कर सकते हैं।
इन PDF File में पासवर्ड लगा होता हैं। जिसमें इसका पासवर्ड डालकर आप यह पीडीएफ खोल सकते हैं और उसमें अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट देख सकते हैं। योनो SBI ऐप से स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए योनो ऐप को खोलें और उसमें Mpin डालकर लॉगिन करें। फिर सामने Accounts टैब पर क्लिक करें। अब यहाँ अकाउंट में जमा पैसे पर क्लिक करें। फिर अगले पेज में Transaction ऑप्शन चुनें। अब यहाँ फिल्टर आइकॉन पर क्लिक करके स्टेटमेंट की अवधि चुनें।
इसके बाद डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक कीजिए। जिससे आपके फोन में एसबीआई स्टेटमेंट का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। योनो ऐप से आप बैंक से लिंक ईमेल आईडी पर भी स्टेटमेंट पीडीएफ मंगा सकते हैं। इस पीडीएफ फाइल को खोलने के लिए आपको पासवर्ड की आवश्यकता पड़ेगी। योनो ऐप से स्टेटमेंट निकालने, स्टेटमेंट पीडीएफ का पासवर्ड पता करने आदि की जानकारी एक अन्य लेख में विस्तार से बताया हैं। जिसमे योनो sbi ऐप से स्टेटमेंट डाउनलोड करने में आने वाली समस्याओं का भी समाधान बताया हैं। वह लेख यह हैं। इसे पढ़िए।
SMS भेजकर SBI का स्टेटमेंट कैसे निकालें
दोस्तों Sms या Miss Call बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक, मिनी या 6 महीने का स्टेटमेंट डाउनलोड आदि सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर और ईमेल id रजिस्टर्ड होना चाहिये। और आपको बैंक के SMS या मिस कॉल सेवाओं के लिए मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना पड़ता हैं। इसके लिए आज हम स्टेट बैंक के आधिकारिक बैंक ऐप SBI Quick का इस्तेमाल करेंगे।
Step 1. मोबाइल में प्ले स्टोर से SBI Quick एप्लिकेशन को डाउनलोड करें।
Step 2. अब इस ऐप को खोलें और सामने Account Services ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3. इसके बाद अगर आप पहली बार Sbi sms या Misscall Banking का यूज कर रहे हैं। तो यहाँ Register बटन पर क्लिक करें।
Step 4. अब अपना बैंक अकाउंट नंबर डालकर Submit बटन दबायें। जिससे आपके फोन में मैसेज ऐप खुलेगा। जिसमे एक मैसेज स्वतः लिखा होगा।
Step 5. इसके बाद इस मैसेज को sbi बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेज दें। जिससे आपका मोबाइल नंबर Sms बैंकिंग के लिए रजिस्टर हो जाएगा। अब आप स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
एसबीआई बैंक का 6 महीने का स्टेटमेंट कैसे निकालें
आपने Sbi Sms बैंकिंग में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर लिया हैं। तो स्टेटमेंट निकालने के लिए यह स्टेप्स अपनाएं।
Step 1. अब मोबाइल में SBI Quick ऐप को पुनः खोलें। और Account Services में जाएं।
Step 2. इसके बाद 6 month e-Statement ऑप्शन के सामने Message पर क्लिक करें।
Step 3. अब ऐप में 6 month e-Statement का पॉपअप आएगा। जिसमें अपने बैंक का अकाउंट नंबर और नीचे 4 अंको का पासवर्ड डालें। और Submit बटन दबायें।
😊 ध्यान दीजिए – आपको आपके बैंक खाता से रजिस्टर्ड ईमेल id पर स्टेटमेंट का PDF file प्राप्त होगा। इस पीडीएफ फाइल में सुरक्षा के लिए पासवर्ड लगा होता हैं। आप यहाँ जो 4 अंको का पासवर्ड डालेंगे। उसी पासवर्ड से आप स्टेटमेंट का पीडीएफ फाइल खोल पाएंगे। इसलिए आप pdf file के लिए जो पासवर्ड लगा रहे हैं। वह याद रखें।
Step 4. इसके बाद आपके फोन में मैसेज ऐप खुलेगा। जहाँ स्टेटमेंट के लिए एक मैसेज स्वतः टाइप किया हुआ होगा। इस मैसेज को बैंक से लिंक मोबाइल नंबर से भेज दें।
Step 5. अब बैंक की तरफ से आपके नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा। जिसमें आपके बैंक से लिंक ईमेल id का थोड़ा सा भाग दिखाई देगा। अपने फोन में वह ईमेल आईडी खोलें।
Step 6. इसके बाद उस ईमेल आईडी पर SBI Quick की तरफ से एक ईमेल आया होगा। वह ईमेल खोलने पर नीचे आपको स्टेटमेंट का pdf file देखने को मिलेगा। जहाँ डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करें।
Step 7. अब वह पीडीएफ फ़ाइल डाउनलोड हो जाएगा। इस पीडीएफ में लॉक लगा होगा। आपने जो 4 अंको का पासवर्ड डाला था। उसे डालने पर स्टेटमेंट पीडीएफ में लगा लॉक खुल जायेगा।
इस तरह आप अपने फोन में घर बैठे SMS के माध्यम से एसबीआई का बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरीके से आप 6 Month का स्टेटमेंट निकाल पाएंगे।
एसबीआई बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले
आप स्टेट बैंक खाता का मिनी स्टेटमेंट निकलना चाहते हैं। तो यहाँ हम SMS बैंकिंग से SBI का Mini Statement निकालेंगे। इस स्टेटमेंट में आप अपने खाता के आखिरी 5 ट्रांसजेक्शन को देख पाएंगे। इसके लिए आपके बैंक से लिंक मोबाइल नंबर SMS बैंकिंग के लिए रजिस्टर होना चाहिए। अगर रजिस्टर हैं तो ठीक है। नही तो पहले ऊपर बताये तरीके से रजिस्टर करें। इसके बाद बैंक खाता से लिंक मोबाइल नंबर से इस नंबर 9223866666 पर यह मैसेज MSTMT सेंड करें। जिससे आपके मोबाइल पर मिनी स्टेटमेंट का एक मैसेज आएगा। जिसमे बैंक खाता का लास्ट 5 ट्रांसजेक्शन की जानकारी होगा।
मिस कॉल से एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले
मिस कॉल से आप sbi का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। जिसमे आखिरी 5 ट्रांसजेक्शन की जानकारी होती हैं। आप पहली बार इस सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो आपको अपने बैंक खाता से लिंक नंबर को Misscall Banking के लिए रजिस्टर करना होगा। इसके लिए "REG Account Number" मैसेज टाइप करके 07208933148 पर भेज दें। यहाँ मैसेज में Account Number में अपना अकाउंट नंबर डालें। जैसे :- REG 56179xxxx68 । मोबाइल नंबर रजिस्टर होने के बाद बैंक से लिंक नंबर से 9223766666 पर कॉल करें। जिससे आपका कॉल स्वतः कट जाएगा। और आपको एक मैसेज प्राप्त होगा। जिसमें मिनी स्टेटमेंट होगा। इसमें आपका बैंक बैलेंस भी पता चल जायेगा।
SBI बैंक शाखा से बैंक का स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें
अगर आपके बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक नही हैं। ना आपके पास डेबिट कार्ड हैं। और ना ही आपने कभी बैंक जाकर मोबाइल या इंटरनेट बैंकिंग सर्विस चालू किया या करवाया हैं। तो ऐसे में अब आपके पास सिर्फ एक विकल्प हैं। कि आप अपने स्टेट बैंक शाखा में जाकर बैंक स्टेटमेंट निकलवा सकते हैं। इसके लिए आप अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक लेकर बैंक जाएं। और वहाँ स्टेटमेंट निकलवाने वाला फॉर्म भरकर जमा करें। अगर बैंक की तरफ से स्टेटमेंट के लिए आवेदन मांगा जाता हैं। तो एक बैंक स्टेटमेंट आवेदन लिखकर जमा करें। जिससे बैंक द्वारा आपके स्टेटमेंट रिक्वेस्ट की प्रक्रिया को पूर्ण करेगी। जिससे आपको बैंक द्वारा अकाउंट स्टेटमेंट मिल जायेगा।
एसबीआई बैंक स्टेटमेंट निकालने से जुड़े प्रश्न (FAQs)
Sbi बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ का पासवर्ड कैसे पता करें
अगर आपने योनो एसबीआई ऐप से स्टेटमेंट पीडीएफ डाउनलोड किया हैं। तो इसे खोलने के पासवर्ड का कुछ यह होगा। आपके जन्मदिन का प्रथम 4 अंक फिर @ इसके बाद बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का आखिरी 4 अंक। जैसे :- अगर आपका जन्मदिन 15/07/2003 है। और बैंक से लिंक मोबाइल नंबर 99xxxx5763 हैं। तो योनो स्टेटमेंट पीडीएफ का पासवर्ड 1507@5763 होगा। वही अगर आप SMS बैंकिंग से स्टेटमेंट डाउनलोड करते हैं। तो इसके 4 अंको पासवर्ड वही होगा। जो आपने sms के जरिए स्टेटमेंट रिक्वेस्ट भेजते समय सेट किया था।
Sbi बैंक के 6 महीने का स्टेटमेंट कैसे निकालें
मोबाइल से स्टेट बैंक से आप 6 महीने का स्टेटमेंट इंटरनेट, मोबाइल और SMS बैंकिंग के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इन सभी तरीकों से स्टेटमेंट डाउनलोड करने का तरीका लेख में बताया हैं।
Email id पर एसबीआई का बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें
आप sbi बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ को योनो एसबीआई ऐप और SMS बैंकिंग के माध्यम से Email Id पर प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके बैंक खाता में वह ईमेल आईडी रजिस्टर्ड होना चाहिए। इन दोनों तरीकों को ऊपर लेख में पढ़ें।
बिना नेट बैंकिंग के sbi बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें
बिना नेट बैंकिंग के स्टेटमेंट निकालने के लिए 3 विकल्प हैं। जिसमें SMS बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और बैंक शाखा जाकर स्टेटमेंट निकालने का तरीका शामिल हैं। sbi के मोबाइल बैंकिंग ऐप Yono SBI और SMS से स्टेटमेंट निकालने का तरीका लेख में बताया हैं।
Tags:
Banking