SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें ऑनलाइन - 3 तरीके।

SBI Account Me Mobile Number Register Kaise Kare – क्या आपके SBI खाता में कोई मोबाइल नंबर रजिस्टर नही हैं। या फिर पहले से जो मोबाइल नंबर लिंक था वह नंबर बंद हो गया या सिम कार्ड खो गया। जिससे आपको आपके खाते से होने वाले ट्रांसजेक्शन कि जानकारी नही मिल पा रहा हैं। साथ ही बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नही होने से, आप बैंक से संबंधित अन्य बहुत से कामों (जैसे :- बैंक बैलेंस चेक, स्टेटमेंट निकालना, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग आदि) को नही कर पा रहे हैं। तो यहाँ आप Sbi बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ना सीख जाएंगे। 

sbi account me mobile number kaise link kare
SBI Account Mobile Number Link 2024

स्टेट बैंक अकाउंट में नया मोबाइल नंबर रजिस्टर या चेंज करने के बहुत से तरीके हैं। जिसकी कुछ कंडीशन को पूर्ण करके आसानी से नया नंबर लिंक कर सकते हैं। जिसमें पहला इंटरनेट बैंकिंग के मध्यम से दुसरा एटीएम मशीन से और तीसरा बैंक ब्रांच में जाकर। इस लेख में मैने इन तीनों तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है। इसलिए अगर आप भी अपने sbi बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर यानी Add करना चाहते हैं। तो आपको यह लेख अंत तक पढ़ना चाहिए। तभी आप मोबाइल से बैंक खाता में नया नंबर जोड़ पाएंगे। तो चलिए जानते हैं।


sbi बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें

SBI के इंटरनेट बैंकिंग से अकाउंट में नया मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए, आपके पास बैंक से लिंक पुराना मोबाइल नंबर और सिम कार्ड चालू होना चाहिए। तभी आप इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं। क्योंकि sbi इंटरनेट बैंकिंग में करने के लिए बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पर आने वाला ओटीपी की आवश्यकता होती हैं। आपके पास पुराना मोबाइल नंबर वाला सिम चालू हैं और आपके बैंक अकाउंट का एटीएम कार्ड मौजूद हैं। तो यहाँ बताये गए स्टेप्स से sbi मोबाइल नंबर ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं। तो यह स्टेप्स फॉलो करें। 

Step 1. क्रोम ब्रॉउजर में onlinesbi.sbi वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें। 

Step 2. अब लॉगिन करने के बाद थ्री लाइन मेनू आइकॉन पर क्लिक करें।

Step 3. इसके बाद My Account & Profile के विकल्प पर क्लिक करें

Step 4. फिर Profile पर क्लिक करके My profile पर क्लिक कीजिए।

Step 5. अब अपने इंटरनेट बैंकिंग का प्रोफाइल पासवर्ड डालें और Submit बटन दबाएँ।

Step 6. इसके बाद अगले पेज में आपके बैंक अकाउंट से लिंक पुराना मोबाइल नंबर देखने को मिलेगा। इस नंबर के नीचे Change Mobile Number-Domestic Only (Through ATM) ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 7. अब यहाँ बैंक खाता में रजिस्टर करने के लिए नया मोबाइल नंबर डालें। वही नंबर पुनः टाइप करके Submit पर क्लिक कीजिए।

Step 8. इसके बाद पॉपअप में यह मोबाइल नंबर वेरीफाई एंड कन्फर्म करने के लिए OK पर क्लिक करें।

Step 9. अब यहाँ आपको IRATA: Internet Banking Request Approval through ATM पर टिक करके Proceed बटन पर क्लिक करना हैं।

Step 10. इसके बाद अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करके फिर से Proceed पर क्लिक करें

Step 11. अब आपके बैंक अकाउंट का एटीएम कार्ड दिखाई देगा। जिसमें आपका जो भी डेबिट कार्ड Active यानी चालू हैं। वह कार्ड सेलेक्ट करके Confirm बटन पर क्लिक कीजिए।

Step 12. इसके बाद यहाँ उस डेबिट कार्ड का कार्ड होल्डर का नाम, एक्सपायरी डेट, ATM कार्ड का PIN और नीचे इमेज में दिख रहे कैप्चा भरकर Proceed पर क्लिक करें।


इतना स्टेप करने के बाद मोबाइल स्क्रीन पर Your debit card validation is success. का मैसेज दिखाई देगा। यानी आपने डेबिट कार्ड की सही जानकारी भरा था। इस पेज को बिना रिफ्रेश और बंद आपको कुछ देर इन्तेजार करना है। जिससे एक नया पेज खुलेगा। जिसमें एक हरे रंग का इमोजी बना हुआ होगा। कुछ देर में आपके नये मोबाइल नंबर पर Sbi की तरफ से एक मैसेज प्राप्त होगा। जिसमें 10 अंको का IRATA No लिखा होगा। अब अपना एटीएम कार्ड लेकर नजदीकी SBI ATM में जाएं। और आगे के स्टेप्स को फॉलो करके खाता में नया नंबर लिंक कर सकते हैं।


SBI बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ऑनलाइन

आपने ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग से मोबाइल नंबर चेंज करने का सभी स्टेप्स कर लिया हैं। और आपके नए मोबाइल नंबर पर IRATA नंबर वाला मैसेज आ गया हैं। तो अपना डेबिट कार्ड लेकर अपने नजदीकी SBI ATM में जाएं। और आगे के स्टेप्स को फॉलो करें। 

Step 1. स्टेट बैंक एटीएम मशीन में डेबिट कार्ड डालें। 

Step 2. अब यहाँ English भाषा पर क्लिक करें।

Step 3. इसके बाद अपने एटीएम कार्ड के 4 अंको का पिन डालें।

Step 4. अब यहाँ Banking पर क्लिक करके Services का ऑप्शन चुनें।

Step 5. इसके बाद सर्विस में Others के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

Step 6. अब यहाँ मेनू में Internet Banking Request Approval पर क्लिक करें।

Step 7. इसके बाद आपको इंटरनेट बैंकिंग स्टेप्स को पूरा करने पर मैसेज में जो 10 अंको का IRATA नंबर प्राप्त हुआ था। वह नंबर यहाँ डालें और Press If Correct बटन पर क्लिक कीजिए।

इतना स्टेप्स कम्पलीट करने पर आपके बैंक अकाउंट में नया मोबाइल नंबर रजिस्टर यानी अपडेट हो जाएगा। अब आपको बैंक की तरफ से आने वाला सभी मैसेज इसी नंबर पर प्राप्त होगा। इस तरह से आप इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम मशीन से खाता में नया नंबर लिंक कर सकते हैं।


ATM से SBI अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें

अगर आपने sbi इंटरनेट बैंकिंग का यूजरनेम और पासवर्ड नही बनाया हैं। तो ऐसे में आप Sbi एटीएम मशीन से अपने एसबीआई अकाउंट में नया मोबाइल नंबर को डायरेक्ट लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास बैंक खाता का एटीएम कार्ड और खाता से लिंक पुराना मोबाइल नंबर होना चाहिए। तो चलिए इसके लिए यह स्टेप्स फॉलो करें।


Step 1. अपने आसपास स्टेट बैंक के एटीएम में जाएं। और मशीन में डेबिट कार्ड डालें।

Step 2. इसके बाद English भाषा सेलेक्ट करें। फिर आगे Banking ऑप्शन चुनें।

Step 3. अब यहाँ Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 4. इसके बाद Mobile Number Registration पर क्लिक कीजिए।

Step 5. अब यहाँ Change Mobile Number पर क्लिक करें।

Step 6. इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में पहले से लिंक 10 अंको का पुराना मोबाइल नंबर टाइप करें और नीचे Press If Correct बटन दबाये।

Step 7. अब यहाँ अपने एटीएम कार्ड का पिन डालें।

Step 8. इसके बाद एटीएम में अपना नया मोबाइल नंबर टाइप करें और Press If Correct पर क्लिक करें। फिर से पुनः यही नया मोबाइल नंबर डालें और Press If Correct बटन पर क्लिक कीजिए।

Step 9. अब आपके एटीएम स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देता हैं। जिसमे लिखा होता हैं की आपके पुराने और नये मोबाइल नंबर पर अलग अलग मैसेज प्राप्त होगा। जिसमें OTP और रेफरेंस नंबर होगा। इस ओटीपी और रेफरेन्स नंबर को दोनों मोबाइल नंबर से इस मैसेज फॉर्मेट ACTIVATE <OTP Value> <Referece Number> में 567676 पर 4 घंटो के भीतर भेज दें। 

Step 10. आपको भी अपने पुराने और नए मोबाइल नंबर पर sbi की तरफ से यह मैसेज प्राप्त हुआ हैं। तो जिस मोबाइल में जो मैसेज प्राप्त हुआ। उस मैसेज में ACTIVATE और उसके आगे अंतिम तक जो नंबर लिखा हुआ हैं। वह कॉपी करके 567676 पर भेज दीजिये। जिससे कुछ देर में आपके अकाउंट में नया मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाएगा। 


बैंक ब्रांच से स्टेट बैंक अकाउंट में फोन नंबर कैसे अपडेट करें

दोस्तों, स्टेट बैंक अकाउंट में नया मोबाइल नंबर रजिस्टर/ लिंक करने के लिए 2 कंडीशन हैं। जिसमें आपका पुराना मोबाइल नंबर चालू होना और आपके पास आपके बैंक खाते का एटीएम कार्ड मौजूद होना चाहिए। तभी आप स्वयं ऑनलाइन और sbi एटीएम में जाकर नया मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। लेकिन वे Sbi खाताधारक, जिनके पास ना तो एटीएम कार्ड हैं और ना ही बैंक से लिंक पुराना मोबाइल नंबर। या किसी खाताधारी के इनमें से कोई एक चीज यानी एटीएम कार्ड या पुराना नंबर ही मौजूद हैं। तो ऐसे खाताधारक अपने बैंक खाता में नया मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर कर सकते हैं। आप भी इन्ही खाताधारकों में से हैं।

तो आपके पास sbi खाते में नया मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का एक ही विकल्प हैं। कि आप अपना पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटोकॉपी और इसका ऑरिजिनल डॉक्यूमेंट लेकर स्टेट बैंक शाखा में जाए। और वहाँ मोबाइल नंबर अपडेट फॉर्म में नया मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी भरकर डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी के साथ बैंक में जमा करें। जिस बैंक द्वारा आपके खाते में कुछ दिनों में नया मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जाएगा। अगर बैंक द्वारा आपसे आपके अकाउंट में नया मोबाइल नंबर रजिस्टर करने हेतु एप्लिकेशन की मांग की जाती हैं। तो एक एप्लिकेशन लिखकर बैंक में जमा करें।


SBI अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक करने से जुड़े प्रश्न (FAQs)


एसबीआई मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन SMS से कैसे करें

आप sms के माध्यम से एसबीआई बैंक अकाउंट में नया मोबाइल नंबर लिंक करना चाहते हैं। तो इसके लिए अपने एटीएम कार्ड से नया मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को अपनाएं। फिर आपके पुराने और नये मोबाइल नंबर पर अलग अलग ओटीपी और रेफेरेंस नंबर वाला मैसेज मिलेगा। जिसे दोनों नंबर से इस फॉर्मेट ACTIVATE <OTP Value> <Referece Number> में 567676 पर मैसेज भेज दीजिये। 


sbi बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर online कैसे करें

एसबीआई बैंक खाता में ऑनलाइन मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए, आपका स्टेट बैंक इंटरनेट बैंकिंग चालू हैं। साथ ही आपके पास डेबिट कार्ड हैं। तो लेख में बताएं तरीकों में नेट बैंकिंग से बैंक द्वारा IRATA नंबर का मैसेज प्राप्त करें। फिर sbi एटीएम में Internet Banking Request Approval में वह 10 अंको का IRATA नंबर डालकर सबमिट करें। जिससे स्टेट बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट हो जाएगा।


क्या हम एटीएम में बैंक अकाउंट फोन नंबर बदल सकते हैं

जी! हाँ आप अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम में जाकर बैंक अकाउंट में फोन नंबर चेंज कर सकते हैं। इसके लिए आप अपना डेबिट कार्ड और खाता का पुराना एवं नया मोबाइल नंबर साथ लेकर जाएं।


एसबीआई बैंक में मोबाइल नंबर बदलने में कितना समय लगता है

अगर आप एसबीआई बैंक खाता में ऑनलाइन या एटीएम कार्ड से मोबाइल नंबर चेंज कर रहे हैं। तो सभी प्रक्रिया पूर्ण होने पर कुछ समय मे ही मोबाइल नंबर अपडेट हो जाता हैं। वही अगर आप बैंक ब्रांच में जाकर मोबाइल नंबर चेंज करवाते हैं। तो आपके अकाउंट में नया मोबाइल नंबर अपडेट होने में 1 से 2 दिनों का समय लगता हैं। 


बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए

बैंक शाखा जाकर बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलने के लिए, आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी और इसका ऑरिजिनल दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती हैं।


मैं बिना एटीएम के एसबीआई में अपना मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर कर सकता हूं

आप एसबीआई अकाउंट में बिना एटीएम के नया मोबाइल नंबर रजिस्टर करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको अपने बैंक शाखा में जाकर नया मोबाइल नंबर लिंक करने वाला फॉर्म भरकर जमा करना होगा। जिससे आपका नया नंबर खाता में रजिस्टर हो जायेगा। 

Suraj Kumar

नमस्कार पाठकों! मैं सूरज कुमार हैं। मैं इस हिंदी ब्लॉग (SilentSuraj.in) का संस्थापक और लेखक हूँ। यहाँ मैं टेक्नोलॉजी, बैंकिंग, सोशल मीडिया, सरकारी योजना आदि विषयों से संबंधित जानकारी शेयर करता हूँ।

Post a Comment

Previous Post Next Post