बिना एटीएम कार्ड के फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं 2024 (New Method)

Bina ATM Card ke Phone Pe Kaise Chalaye - आजकल डिजिटल ट्रांसजेक्शन काफी बढ़ गया हैं। आज आपको लगभग सभी दुकानों पर Online पेमेंट को एक्सेप्ट के लिए QR कोड देखने को मिल जायेगा। मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल जमा, DTH रिचार्ज, पैसे ट्रांसफर आदि काफी आसान हो गया हैं। अब आप घर बैठे आप पेमेंट्स ऐप फोन पे के जरिए स्मार्टफोन में इन सभी सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको फोन पे अकाउंट बनाना पड़ता हैं। और फोन पे अकाउंट बनाने के लिए आपका किसी बैंक में खाता होना चाहिए। अगर यह उपलब्ध हैं। तो आप बिना डेबिट कार्ड के फोनपे चला सकते हैं।

Bina atm phone pe kaise chalaye
बिना एटीएम के फोन पे अकाउंट बनाएं 2024

आपको भी ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन करने के लिए पेमेंट्स ऐप फोन पे में अकाउंट बनाना है। तो आपको पता होगा। कि फोन पे में पैसों का ट्रांसजेक्शन आपके बैंक अकाउंट से होता हैं। इसके लिए फोन पे में UPI पिन बनाना पड़ता हैं। और इसके लिए आपको ATM कार्ड की आवश्यकता होती हैं। लेकिन बहुत से लोगों का बैंक में खाता तो होता हैं। लेकिन एटीएम कार्ड नही होता हैं। आपके पास भी एटीएम कार्ड नही हैं। तो भी आप बिना एटीएम के फोन पे चला सकते हैं। जी हाँ! इसके लिए आप अपने आधार कार्ड से Phone Pe अकाउंट बना सकते हैं। 

तो आपको बिना एटीएम कार्ड के फोन पे अकाउंट बनाने का तरीका नही आता हैं। तो इस लेख में आप Aadhar Card से Phone Pe कैसे बनाये समझ जाएंगे। 



बिना एटीएम कार्ड के फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं

आधार कार्ड से फोन पे अकाउंट बनाने के लिए आपके बैंक अकाउंट और आधार कार्ड में एक ही मोबाइल नंबर लिंक्ड होना चाहिए। इसलिए आप जिस मोबाइल नंबर से फोन पे बना रहे हैं। तो यह जाँच कर लीजिए कि आपके बैंक और आधार में वही मोबाइल नंबर लिंक है या नही। यह पता करने के लिए यह 2 लेख अवश्य देखें। (1) आधार से लिंक मोबाइल नंबर कैसे पता करें और (2) बैंक से लिंक मोबाइल कैसे जानें। अगर किसी मे यह नंबर लिंक नही हैं। तो पहले लिंक करा लें। उसके बाद बिना एटीएम के फोन पे बनाने के लिए अपना आधार कार्ड अपने पास रखें। और फिर इस प्रोसेस को फॉलो कीजिए।


Step 1. सबसे पहले अपने फोन में Phone Pe ऐप को डाउनलोड करें। 

Step 2. अब फोन पे ऐप को खोले और उसमें अपने बैंक अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर डालें। और PROCEED पर क्लिक करें।

Step 3. इसके बाद उस नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जो फोन पे द्वारा स्वतः वेरीफाई कर लिया जाएगा।

Step 4. अब ऊपर बाई तरफ प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक कीजिए।

Step 5. इसके बाद Payment Methods सेक्शन में Bank Accounts ऑप्शन चुनें।

Step 6. अब यहाँ Add New Bank Account बटन पर क्लिक कीजिए।

Step 7. इसके बाद यहाँ दिए गए लिस्ट से या सर्च करके अपने फोन नंबर से लिंक्ड बैंक पर क्लिक करें।

Step 8. अब कुछ सेकंड में आपका बैंक अकाउंट ऐड हो जायेगा। और स्क्रीन पर Account added successfully का मैसेज दिखेगा।

Step 9. इसके बाद Set UPI PIN using में 2 ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें Aadhaar Number linked with bank पर क्लिक करके PROCEED बटन दबाएं।

Step 10. अब Verify Aadhaar Number पेज में अपने आधार नंबर का प्रथम 6 अंक डालें। और PROCEED बटन पर क्लिक करें।

Step 11. इसके बाद आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड नंबर पर Sms के द्वारा एक ओटीपी आएगा। जो कि स्वतः वेरीफाई हो जायेगा। जिसमें नीचे नंबर कीबोर्ड में Right आइकॉन ☑ पर क्लिक करें।

Step 12. अब आपके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जो पुनः स्वतः वेरीफाई हो जाएगा। फिर मोबाइल स्क्रीन में नंबर कीबोर्ड में Right आइकॉन ☑ पर क्लिक करें।

Step 13. इसके बाद SET 4-DIGIT UPI PIN पेज में 4 अंको का पिन डालें। और नीचे Right आइकॉन ☑ पर क्लिक करें। जब भी आप अपने फोन पे से कोई ट्रांसजेक्शन करेंगे, तो आपको इस यूपीआई पिन की आवश्यकता पड़ेगी।

Step 14. अब कन्फर्म करने के लिए 4 अंकों का यह UPI Pin पुनः डालें और राइट आइकॉन ☑ पर क्लिक करें।


बस इतना करते ही आपका बिना एटीएम कार्ड के फोन पे चालू हो जायेगा। अब आप फोन पे से बैंक बैलेंस, मोबाइल रिचार्ज, मनी ट्रान्सफर आदि कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें – SBI ATM का Pin कैसे बनाएं


बिना एटीएम कार्ड फोन पे चलाने से जुड़े प्रश्न (FAQs)


बिना एटीएम के फोन पे कैसे चालू करें?

अगर आपके पास डेबिट कार्ड नही हैं। तो आप आधार कार्ड से भी फोनपे अकाउंट चालू कर सकते हैं। जी हाँ! बस इसके लिए आप जिस भी मोबाइल नंबर से फोन पे अकाउंट बनाना चाहते हैं। वह एक ही मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट और आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। 

बिना बैंक अकाउंट के फोन पे कैसे चलाएं?

बिना बैंक खाता के आप फोन पे नही चला सकते हैं। क्योंकि फोन पे में पैसों का ट्रांसजेक्शन करने के लिए फोन पे आपका बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए। इसलिए आप पहले Offline या ऑनलाइन किसी बैंक में खाता ओपन करवाएं। इसके बाद फोन पे बनाएं।

क्या बिना एटीएम फोन पे चला सकते हैं?

जी हाँ! अब आप बिना एटीएम कार्ड के भी आधार कार्ड से अपना फोन पे चला सकते हैं। 

बिना एटीएम कार्ड के फोन पे कैसे इस्तेमाल करें?

इसके लिए आप अपने आधार कार्ड से फोन पे ऐप में अकाउंट बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। 



आज आपने सीखा [Conclusion]

तो दोस्तों, इस तरह आपने बिना एटीएम के आधार कार्ड से फोन पे अकाउंट बनाना सीख लिया हैं। फोन पे में अकाउंट सभी स्मार्टफोन युजर्स के लिए जरूरी हो गया हैं। पहले लोग अपना फोन पे अकाउंट बनाना चाहते थे। लेकिन डेबिट कार्ड नही होने के कारण बैंक अकाउंट को लिंक नही कर पाते थे। ऐसे में पेमेंट्स ऐप में आधार कार्ड से UPI पिन बनाने की सुविधा मिलने से बैंक को लिंक करना आसान हो गया हैं। 

बस अब फोन पे एप्लिकेशन में अकाउंट बनाते समय आपको Debit कार्ड की जगह Aadhaar कार्ड का ऑप्शन सेलेक्ट करना होता हैं। जिससे कुछ की में आपका फोन पे चालू हो जाता हैं। आपको यह जानकारीपूर्ण लेख पसंद आया हैं। तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों में शेयर कीजिए। 


Suraj Kumar

नमस्कार पाठकों! मैं सूरज कुमार हैं। मैं इस हिंदी ब्लॉग (SilentSuraj.in) का संस्थापक और लेखक हूँ। यहाँ मैं टेक्नोलॉजी, बैंकिंग, सोशल मीडिया, सरकारी योजना आदि विषयों से संबंधित जानकारी शेयर करता हूँ।

Post a Comment

Previous Post Next Post