Yono SBI se Statement Kaise Nikale 2024 - स्टेटमेंट PDF डाउनलोड करें।

Yono Sbi se Statement Kaise Nikale – आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं। तो SBI अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग में बहुत से सुविधाएं देती हैं। जिसमें एक सुविधा बैंक स्टेटमेंट निकालने की हैं। बैंक स्टेटमेंट में आप अपने बैंक अकाउंट से जो भी पैसे का लेनदेन करते हैं। उन सभी की ट्रांसजेक्शन की डिटेल्स स्टेटमेंट में होता हैं। इस स्टेटमेंट की आवश्यकता बहुत से कामों में पड़ता हैं। 

Yono SBI se Statement Kaise Download Kare
Yono SBI se Statement Kaise Download Kare 

आप YONO SBI ऐप से अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट का PDF ऑनलाइन अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर योनो ऐप से स्टेटमेंट के पीडीएफ को बैंक से रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर प्राप्त कर सकते हैं। यह स्टेटमेंट पीडीएफ में लॉक लगा होता हैं। जिसमें आगे लेख में बताए गए तरीके से सही पासवर्ड बनाकर इसे अनलॉक कर सकते हैं। तो आप भी योनो एसबीआई से स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आपको इस लेख में सभी जानकारी मिलेगी।


YONO SBI Se Statement Kaise Nikale

Yono Sbi ऐप से अपने स्टेट बैंक का स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं। तो इसके लिए योनो ऐप में मोबाइल बैंकिंग चालू होना चाहिए। अगर आपने पहले से योनो एप्लिकेशन में रजिस्टर किया हुआ हैं। तो अपने अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए यह स्टेप्स फॉलो करें।

Step 1. मोबाइल बैंकिंग ऐप Yono SBI को खोलें। और उसमें mPin डालकर लॉगिन करें।

Step 2. अब यहाँ Accounts ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3. इसके बाद Savings A/c टैब में जमा धनराशि पर क्लिक करें।

Step 4. अब यहाँ Transaction ऑप्शन चुनें।

Step 5. इसके बाद Transactions Details के सामने डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करें। 

Step 6. जिससे आपके फोन में एसबीआई बैंक स्टेटमेंट का पीडीएफ डाउनलोड हो जायेगा। और स्क्रीन पर PDF download successfully का मैसेज दिखेगा। जिसमें नीचे OK बटन पर क्लिक करें।

इन सभी स्टेप्स को करने पर आपके मोबाइल में वह स्टेटमेंट पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। लेकिन आप इस पीडीएफ को ऐसे ही नही खोल सकते हैं। क्योंकि इस PDF में पासवर्ड लगा होता हैं। जिसमें सही पासवर्ड डालते ही यह ओपन हो जाएगा। और आप स्टेटमेंट देख सकते हैं। इस स्टेटमेंट पीडीएफ का पासवर्ड क्या हैं और कैसे पता करना हैं, साथ ही खोलना कैसे हैं? यह जानकारी आगे दी गयी हैं।



Yono SBI Bank Statement PDF का Password कैसे पता करें?

योनो एसबीआई से डाउनलोड पीडीएफ का पासवर्ड पता क्या हैं। इसके लिए आपको पासवर्ड में पहले अपने जन्मदिन का दिन और महीना का 4 अंक, फिर यह चिन्ह @ लगाना हैं और इसके बाद अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का आखिरी 4 अंक लगाना हैं। बस बन गया पीडीएफ खोलने का पासवर्ड। जिसे डालते ही पीडीएफ अनलॉक हो जाएगा। चलिए इसे उदहारण से समझते हैं। 

अगर आपके जन्मदिन की तिथि 08/03/1988 हैं। और बैंक अकाउंट में लिंक्ड मोबाइल नंबर XXXXXX8697 हैं। तो इसका पासवर्ड कुछ यह 0803@8697 होगा।

इस तरह पासवर्ड पता करने पर मोबाइल में File Manager ऐप में जाएं। और वहाँ अभी डाउनलोड हुआ स्टेटमेंट pdf पर क्लिक करें। फिर उसमें आपने जो पासवर्ड बनाया हैं, वह डालें। अब आप स्टेटमेंट में लेन देन का ब्यौरा देख सकते हैं।



Yono SBI से Email पर बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

अगर आपके बैंक अकाउंट में कोई ईमेल आईडी रजिस्टर्ड हैं। तो आप उस ईमेल पर योनो एसबीआई से स्टेटमेंट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए योनो ऐप में लॉगिन करें। फिर Accounts में जाकर पैसे के बगल में तीर पर क्लिक करें। फिर Transaction ऑप्शन चुनें। इसके बाद इसके बाद Transactions Details के सामने आपको स्टेटमेंट डाउनलोड करने के 2 विकल्प दिखाई देंगे। जिसमे Email Id आइकॉन पर क्लिक करें। बस अब आपको ईमेल एड्रेस पर स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगा। लेकिन इसमें भी पासवर्ड लगा होगा। इसलिए लेख में इसका पासवर्ड पता करने का तरीका बताया हैं। जिससे आप स्टेटमेंट देख पाएंगे।



Yono SBI से मोबाइल में बैंक स्टेटमेंट का पीडीएफ डाउनलोड नही हो रहा हैं क्या करें?

आपने योनो एसबीआई ऐप से बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड किया। जिससे ऐप में आपको PDF download successfully का मैसेज भी दिखाई दिया था। लेकिन मोबाइल के फाइल मैनेजर में वह स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल डाउनलोड नही हुआ या दिखाई नही दे रहा हैं। तो ऐसे में आप अपने फोन से Yono SBI ऐप को Uninstall करके पुनः प्लेस्टोर से Install करें। फिर उसमें उसमें रजिस्टर करें। 

और फिर योनो ऐप में लॉगिन करके पुनः स्टेटमेंट डाउनलोड करने के स्टेप्स फॉलो करें। जिससे आपके File Manager में स्टेटमेंट का पीडीएफ डाउनलोड हो जायेगा। अगर फिर भी डाउनलोड नही हुआ। और आपके बैंक अकाउंट में Email id रजिस्टर्ड हैं। तो योनो ऐप से आप अपने ईमेल पर भी बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावे भी SBI का स्टेटमेंट निकालने के बहुत अन्य तरीके हैं। 

Suraj Kumar

नमस्कार पाठकों! मैं सूरज कुमार हैं। मैं इस हिंदी ब्लॉग (SilentSuraj.in) का संस्थापक और लेखक हूँ। यहाँ मैं टेक्नोलॉजी, बैंकिंग, सोशल मीडिया, सरकारी योजना आदि विषयों से संबंधित जानकारी शेयर करता हूँ।

Post a Comment

Previous Post Next Post