नया Google Pay अकाउंट कैसे बनाएं 2024 – गूगल पे ऐप चलाना सीखें।

Google Pay Account Kaise Banaye – गूगल पे बहुत ही लोकप्रिय पेमेंट एप्लिकेशन हैं। जिससे आप घर बैठे मोबाइल से ही मोबाइल रिचार्ज, अलग अलग तरह के बिल पेमेंट, किसी बैंक खाता या मोबाइल नंबर पर पैसे ट्रान्सफर, ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको गूगल पे अकाउंट बनाना होता हैं। और उसमें पैसों के ट्रांसजेक्शन के लिए बैंक खाता को Add और UPI Pin बनाना पड़ता हैं। और इसके लिए आपका किसी बैंक में खाता अवश्य होना चाहिए। गूगल पे में बैंक खाता जोड़ने के बाद आप मनी ट्रान्सफर के साथ साथ बैंक बैलेंस भी गूगल पे ऐप में ही देख सकते हैं। 

Google Pay Account Kaise Banaye
गूगल पे अकाउंट कैसे खोलें 2024

Google Pay पेमेंट ऐप को पहले Google Tez के नाम से जाना जाता था। अब Google Pay को लोग शॉर्ट में GPay के नाम से भी जानते हैं। गूगल पे ऐप में अकाउंट बनाने के लिए आपके मोबाइल में पहले से एक गूगल अकाउंट यानी जीमेल आईडी लॉगिन होना चाहिए। जिसे आप गूगल पे की आईडी बनाते समय सेलेक्ट कर सकते हैं। बस यह ध्यान रखें कि आप जिस भी जीमेल एड्रेस यानी गूगल अकाउंट से गूगल पे अकाउंट बना रहे हैं। उसका यूजरनेम आपके गूगल पे UPI ID में शामिल होगा। जैसे अगर आपका जीमेल id silentsuraj.in@gmail.com हैं। तो इसमें silentsuraj. in जीमेल आईडी का यूजरनेम हैं।

इस ईमेल यूज़रनेम से गूगल पे में आपका UPI Id कुछ यह silentsuraj.in@okhdfcbank, silentsuraj.in@sbi बनेगा। इसलिए अगर आप गूगल पे यूपीआई आईडी में कोई पर्सनल जानकारी नही देना चाहते हैं। तो गूगल पे अकाउंट बनाते समय सोच समझकर सही ईमेल आईडी का इस्तेमाल करें। वैसे आप GPay अकाउंट में यूज किये गए मोबाइल नंबर को भी UPI नंबर में बदल सकते हैं। जिससे आप फोन नंबर से भी पैसे रिसीव कर सकते हैं। तो चलिए गूगल पे अकाउंट यूपीआई आईडी कैसे बनाएं?और गूगल पे इस्तेमाल करने की जानकारी जानते हैं।


Google Pay अकाउंट कैसे बनाएं

गूगल पे में अकाउंट बनाने के लिए आपका बैंक में खाता और उस खाते से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए। इसके अलावे गूगल पे एप्लिकेशन में बैंक खाता जोड़ने और UPI Pin बनाने के लिए ATM कार्ड की आवश्यकता पड़ती हैं। जिससे आप गूगल पे से अपने बैंक का बैलेंस चेक, मनी ट्रान्सफर आदि कर सकते हैं। हालाँकि अब गूगल पे में आधार कार्ड से भी बैंक खाता लिंक कर सकते हैं। तो चलिए अभी आपके पास बैंक खाता, डेबिट कार्ड और बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मौजूद हैं। तो GPay अकाउंट चालू करने के लिए यह स्टेप्स फॉलो करें। 

Step 1. मोबाइल में प्लेस्टोर से Google Pay ऐप Install करें। और यह ऐप खोलें।

Step 2. अब अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें। और नीचे Continue पर क्लिक करें।



Step 3. इसके बाद Choose an account पेज में फोन में लॉगिन गूगल अकाउंट चुनें और नीचे Accept and continue पर क्लिक करें।



Step 4. अब गूगल पे की ओर से आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा। जो स्वतः वेरीफाई हो जाएगा।

इस तरह गूगल पे में आपका अकाउंट बन गया हैं। लेकिन इस अकाउंट से पैसे का ट्रांसजेक्शन करने के लिए बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा। तो चलिए आगे गूगल पे में बैंक अकाउंट जोड़ने का तरीका समझते हैं।



Google Pay में बैंक अकाउंट कैसे Add करें

गूगल पे ऐप में अकाउंट बनाने के बाद तभी आपके काम आ सकता हैं। जब उसमें आपका बैंक खाता जुड़ा और UPI Pin बना हुआ हो। इसके लिए आप अपने बैंक का डेबिट कार्ड अपने पास रखें। अगर आपके पास एटीएम कार्ड नही हैं, तो आप आधार कार्ड से भी गूगल पे में बैंक खाता Add कर सकते हैं। तो गूगल पे में बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए यह स्टेप्स फॉलो करें। 

Step 1. इसके बाद गूगल पे के होम पेज में Add bank account बटन पर क्लिक करें।



Step 2. अब यहाँ आपको सभी बैंक का लिस्ट दिखाई देगा। आपका इनमें से जिस भी बैंक में अकाउंट हैं। उस बैंक का नाम सर्च करके या लिस्ट में उस बैंक पर क्लिक कीजिए। 



Step 3. इसके बाद वह बैंक ऐड करने के लिए नीचे Continue बटन दबाएँ।



Step 4. अब आपके नंबर पर बैंक की तरफ से एक मैसेज आएगा। जिससे बैंक में लिंक मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा।

Step 5. इसके बाद Verify your bank account का पेज खुलेगा। जिसमें बैंक अकाउंट वेरीफाई करने के लिए Debit/ATM card ऑप्शन चुनें। और नीचे Continue बटन दबाएँ।

Step 6. अब यहाँ आपके अपने एटीएम यानी डेबिट कार्ड की कुछ जानकारी भरना होगा। जिसमें पहले अपने डेबिट कार्ड का अंतिम 6 अंक डालें। फिर नीचे कार्ड का expiry date डालें और नीचे तीर के निशान पर क्लिक करें।

Step 7. इसके बाद बैंक की तरफ से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा। जो कि गूगल पे ऐप द्वारा स्वतः Fill हो जाएगा। फिर नीचे मोबाइल के नंबर कीबोर्ड में सही आइकॉन बटन पर क्लिक करें।

Step 8. अब आपको 4 या 6 अंको का नया UPI पिन सेट करना होगा। जिसमें नया UPI Pin सेट करें और नीचे सही के निशान पर क्लिक करके कन्फर्म करने के लिए पुनः वही यूपीआई पिन डालें। और राइट आइकॉन पर क्लिक कीजिए।

इस तरह से अब आपका गूगल पे अकाउंट बन गया हैं। अब आप गूगल पे ऐप से मोबाइल रिचार्ज, मनी ट्रांसफर आदि कर सकते हैं। साथ ही आप अपने UPI ID पर पैसे रिसीव भी कर सकते हैं। बस आपने जो यूपीआई पिन सेट किया हैं। वह याद रखें। क्योंकि गूगल पे से ट्रांसजेक्शन करते वक्त आपको इस पिन की आवश्यकता पड़ेगी। यह यूपीआई पिन किसी के साथ शेयर ना करें।



गूगल पे कैसे चलाते हैं

गूगल पे में अकाउंट बनाने में बाद आपको इस ऐप को चलाने का तरीका मालूम होना चाहिए। तभी आप गूगल पे की सर्विसेज जैसे मोबाइल या अन्य रिचार्ज, बैंक बैलेंस चेक, मनी ट्रान्सफर, बिल पेमेंट आदि का यूज कर सकते हैं। गूगल पे ऐप को खोलने पर होम पेज में कुल 8 विकल्प दिखाई देता हैं। जो ये हैं।
  1. Scan any QR code
  2. Pay contacts
  3. Pay phone number
  4. Bank transfer
  5. Pay UPI ID or number
  6. Self-transfer
  7. Pay bills
  8. Mobile recharge


इन विकल्पों में प्रथम 6 विकल्प के जरिए आप पैसे ट्रान्सफर और बाकी के 2 विकल्प की सहायता से मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट कर सकते हैं। तो चलिए इन विकल्पों को आगे समझते हैं।


गूगल पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें

Scan any QR code – इस विकल्प पर क्लिक करने पर QR कोड स्कैनर खुलता हैं। जिससे आप दुकानों में लगे किसी भी पेमेंट ऐप के QR कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं। इसी तरह आप किसी व्यक्ति के मोबाइल में पेमेंट्स QR कोड को स्कैन करके उसे पैसे भेज सकते हैं। 

Pay contacts – इस विकल्प पर क्लिक करके आप अपने फोन के कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल किसी व्यक्ति के नाम को सर्च करके उसके मोबाइल नंबर पर पैसे भेज सकते है। इसके लिए उस नंबर से UPI Id बना होना चाहिए।

Pay phone number – अगर आपके कॉन्टेक्ट में वह मोबाइल नंबर सेव नही हैं। जिसपर आप पैसे भेजना चाहते हैं। तो आप इस विकल्प के जरिए उस UPI फोन नंबर को टाइप करके उसपर पैसे भेज सकते हैं।

Bank Transfer – जैसा कि नाम से ही पता चल रहा हैं, कि इस विकल्प के जरिए आप दूसरे के बैंक खाते में पैसे भेज सकते हैं। इसके लिए आपको उस व्यक्ति का बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड और नाम पता होना चाहिए।

Pay UPI ID or number – इस विकल्प पर क्लिक करके आप किसी भी व्यक्ति के UPI ID या मोबाइल नंबर पर पैसे भेज सकते हैं। इसके लिए उस व्यक्ति का किसी भी पेमेंट ऐप में UPI Id बना होना चाहिए।

Self transfer – आपने गूगल पे अकाउंट में 2 या इससे अधिक बैंक अकाउंट ऐड किया हुआ हैं। तो इस विकल्प के जरिए आप अपने एक बैंक अकाउंट से अपने दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं।



गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट कैसे करें

Mobile recharge – इस विकल्प पर क्लिक करके आप मोबाइल नंबर रिचार्ज कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको वह फोन डालें, सिम ऑपरेटर का नाम और रिचार्ज प्लान चुनें। फिर अंत मे रिचार्ज का पेमेंट करे। जिससे वह मोबाइल नंबर रिचार्ज हो जाएगा।

Pay bills – इस विकल्प के जरिए आप अलग अलग तरह के बिल्स जैसे- बिजली बिल, गैस सिलेंडर बिल, DTH रिचार्ज, फास्टैग रिचार्ज, गूगल प्ले रिचार्ज आदि Bills का भुकतान कर सकते हैं।


गूगल पे में बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

आपने मोबाइल में गूगल पे अकाउंट बनाया या लॉगिन किया हुआ हैं। तो इसमें बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए गूगल पे ऐप को खोलिए। फिर उसके होम पेज में नीचे Manage your money सेक्शन में Check bank balance विकल्प पर क्लिक कीजिए। अब अपना UPI Pin डालिये। जिससे अब आपको बैंक बैलेंस दिख जायेगा। इस तरह से गूगल पे में बैलेंस चेक कर सकते हैं। 



गूगल पे ऐप में UPI Id कैसे देखें

अगर आप यूपीआई के जरिए अपने दोस्त, फैमिली या किसी अन्य व्यक्ति पैसे बैंक में प्राप्त करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको उस व्यक्ति को अपना UPI Id देना होता हैं। तो ऐसे में आप गूगल पे अकाउंट में यूपीआई आईडी देखकर शेयर कर सकते हैं। वैसे तो गूगल पे ऐप को खोलने पर आपको सामने ही यूपीआई आईडी देखने को मिल जाता हैं। लेकिन अगर यह UPI ID लम्बा हैं। तो पूरा id दिखाई नही देता हैं। ऐसे में आप इस यूपीआई आईडी पर क्लिक कीजिए। जिससे अगले पेज में आपको पेमेंट को रिसीव करने के लिए QR मिलेगा। और इसके नीचे UPI ID लिखा होगा। जिसे आप कॉपी करके शेयर कर सकते हैं।


गूगल पे अकाउंट बनाने से जुड़े प्रश्न (FAQs)

गूगल पे अकाउंट बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?

गूगल पे अकाउंट बनाने के लिए एक गूगल अकाउंट यानी Gmail Id, बैंक खाता, बैंक खाता में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और एटीएम कार्ड की आवश्यकता पड़ती हैं। साथ ही आप जिस मोबाइल में गूगल पे अकाउंट बना रहे हैं। उस मोबाइल में बैंक में लिंक नंबर का सिम होना चाहिए। वही अगर आपके पास डेबिट कार्ड नही हैं। तो GPay अकाउंट बनाने के लिए आपको एटीएम कार्ड के स्थान पर आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी। आपका आधार कार्ड भी बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिये।

गूगल पे यूपीआई आईडी कैसे बनाएं?

गूगल पे UPI ID बनाने के लिए Google Pay ऐप इनस्टॉल करें। फिर उसमें बैंक से लिंक मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी वेरीफाई करें। इसके बाद Add bank account पर क्लिक करके वह बैंक चुनें। फिर मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद, एटीएम कार्ड की कुछ डिटेल्स भरे। इसके बाद UPI पिन सेट करें। बस अब आपका गूगल पे यूपीआई आईडी बन गया। आप अपने गूगल पे ऐप में प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके इस UPI Id को देख सकते हैं।

गूगल पे से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

गूगल पे से किसी बैंक अकाउंट में पैसे भेजने के लिए, गूगल पे ऐप खोलें। और उसमें सामने Bank transfer ऑप्शन पर क्लिक करें। अब यहाँ Enter recipient details पेज में वह बैंक अकाउंट नंबर, Ifsc कोड, बैंक अकाउंट होल्डर का नाम टाइप करें और Confirm पर क्लिक करें। फिर वह राशि दर्ज करके Pay पर क्लिक कीजिए। अब UPI पिन डालने पर उस बैंक में पैसा ट्रान्सफर हो जाएगा।

ये भी पढ़ें – 

Suraj Kumar

नमस्कार पाठकों! मैं सूरज कुमार हैं। मैं इस हिंदी ब्लॉग (SilentSuraj.in) का संस्थापक और लेखक हूँ। यहाँ मैं टेक्नोलॉजी, बैंकिंग, सोशल मीडिया, सरकारी योजना आदि विषयों से संबंधित जानकारी शेयर करता हूँ।

Post a Comment

Previous Post Next Post