आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर कैसे पता करें 2024

नमस्कार दोस्तों, भारत मे आधार कार्ड एक ऐसा पहचान पत्र हैं। जिसकी आवश्यकता आपको बहुत जगह पड़ती हैं। बहुत से सरकारी काम मे Online आधार वेरिफिकेशन के लिए, आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP की आवश्यकता पड़ती हैं। चूंकि आपको आधार कार्ड बनाये हुए काफी समय हो गया हैं। जिससे आपको मालूम नही होता हैं। कि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं और अगर लिंक हैं। तो आधार से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक हैं? 

aadhar card se link mobile number kaise check kare
आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कैसे चेक करें 2024


ताकि आप आधार वेरिफिकेशन के लिए आने वाले ओटीपी SMS को उस लिंक्ड मोबाइल नंबर पर चेक कर सकें। और अगर कोई फोन नंबर लिंक नही हैं। तो जल्द ही अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर आधार से मोबाइल नंबर लिंक करा सकें। आप आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को UIDAI वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। यह पता करने के लिए आपको इस सरकारी वेबसाइट (myaadhaar.uidai.gov.in) के चेक आधार वैलिडिटी पेज में जाकर अपना आधार नंबर और कैप्चा भरना हैं। 

जिससे आधार वेरिफिकेशन पूर्ण होने के बाद आपको अगले पेज में उस आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर का आखिरी के 3 अंक दिखाई देगा। मोबाइल नंबर के बाकी के 7 अंक दिखाई नही देगा। ऐसा इसलिए किया गया हैं। ताकि आपका निजी मोबाइल नंबर गोपनीय रहें।


Aadhar Card se Link Mobile Number Kaise Pata Kare

आपके पास भी आधार कार्ड हैं। लेकिन आपको यह मालूम नही हैं। कि आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं? या फिर कौन सा नंबर लिंक है। यह पता करने के लिए आगे के स्टेप्स को फॉलो करें।


Step 1. ब्रॉउजर में https://myaadhaar.uidai.gov.in/ वेबसाइट ओपन करें।

Step 2. अब नीचे Check Aadhaar Validity ऑप्शन पर क्लिक करें।



Step 3. इसके बाद ऊपर वह आधार नंबर टाइप करें। और ठीक नीचे इमेज में दिख रहे कैप्चा को डालें। फिर Proceed बटन पर क्लिक कीजिए।



Step 4. अब अगले पेज में वह आधार वेरिफिकेशन पूर्ण हो जाएगा। और नीचे Mobile में उस आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर का अंतिम 3 अंक देखने को मिलेगा।


इन स्टेप्स को पूर्ण करने के बाद आपके आधार से लिंक फोन नंबर का अंतिम 3 अंक पता चल गया हैं। तो इन 3 अंक को आप काफी समय से उपयोग कर रहे अपने एक या अलग अलग पर्सनल मोबाइल नंबर के अंतिम के 3 अंक से मिलान करें। अगर मिलान हो जाये तो समझिए वही नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक हैं। अगर मिलान ना हो, तो हो सकता हैं कि आपके पास आधार कार्ड बनबाते समय दिया गया मोबाइल नंबर मौजूद ना हो। ऐसे में आधार केंद्र में जाकर आधार कार्ड से दूसरा नंबर लिंक कराएं।



आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे चेक करें?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नही यह चेक करने के लिए ब्रॉउजर में यह लिंक https://myaadhaar.uidai.gov.in/check-aadhaar-validity खोलें। इसके बाद आधार वैलिडिटी चेक करने का पेज ओपन होगा। जिसमें वह आधार नंबर और पेज में दिख रहे कैप्चा को भरें। फिर Proceed बटन दबाएं। अब अगर वह आधार नंबर सही हैं। तो अगले पेज में उस आधार कार्ड वाले पर्सन का Age Band, Gender, State, Mobile का जानकारी दिखाई देगा। 

यहाँ Mobile के सामने उस आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर का अंतिम 3 अंक देखने को मिलेगा। जिसे आप अपने मोबाइल नंबर के अंतिम 3 अंक का मिलान करके वह मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको इस पेज में मोबाइल नंबर के सामने null लिखा हुआ आ रहा हैं। तो इसका मतलब हैं। कि आपके आधार कार्ड से कोई मोबाइल नंबर लिंक नही हैं। ऐसे में आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाकर दूसरा मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हैं।


ये भी पढ़े –

Suraj Kumar

नमस्कार पाठकों! मैं सूरज कुमार हैं। मैं इस हिंदी ब्लॉग (SilentSuraj.in) का संस्थापक और लेखक हूँ। यहाँ मैं टेक्नोलॉजी, बैंकिंग, सोशल मीडिया, सरकारी योजना आदि विषयों से संबंधित जानकारी शेयर करता हूँ।

Post a Comment

Previous Post Next Post