Yono SBI me Login Kaise Kare 2024 – नया फोन में योनो ऐप लॉगिन करें।

Yono SBI me Login Kaise Kare – आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारक हैं। तो आपने एसबीआई का इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग अवश्य यूज किया होगा। इस ऐप से आप अपने बैंक खाता को मोबाइल से ही मैनेज कर सकते हैं। जैसे बैंक बैलेंस चेक करना, डेबिट कार्ड मैनेज करना, बैंक स्टेटमेंट निकालना आदि। अगर आपने पहले कभी भी Yono SBI App में अकाउंट बनाया यानी रजिस्टर किया था। लेकिन अपने जिस मोबाइल में योनो एसबीआई अकाउंट लॉगिन किया था। उस फोन से यह ऐप गलती से अनइंस्टाल कर दिया या फोन रिसेट कर दिया। जिस वजह से आपके फोन से योनो एसबीआई अकाउंट रिमूव हो गया है।

Yono SBI Login Kaise Kare
Yono SBI Login Kaise Kare 2024

इसलिए अब आप पुनः अपने फोन में योनो एसबीआई ऐप में रजिस्टर करके लॉगिन करना चाहते हैं। या फिर आपने नया मोबाइल फोन खरीदा हैं। जिसमें Yono SBI ऐप में लॉगिन करना चाहते हैं। ताकि आप इस ऐप के इस्तेमाल से घर बैठे बैंकिग सेवाओं का लाभ ले सकें। लेकिन आपको योनो एसबीआई ऐप में दोबारा लॉगिन करना नही आता हैं। तो आप यहाँ शेयर किए गए स्टेप्स से लॉगिन कर पाएंगे। साथ कि अगर आपने Sbi इंटरनेट बैंकिंग का यूजरनेम और पासवर्ड बनाया हुआ हैं। तो आप पहली बार भी Yono SBI App में Register कर सकते हैं। तो चलिए योनो ऐप में लॉगिन करना सीखते हैं।



Yono SBI Login Kaise Kare | योनो ऐप में लॉगिन कैसे करें

आप पहले से योनो एसबीआई ऐप रजिस्टर किया हैं। लेकिन अब आप किसी कारण योनो ऐप में दोबारा लॉगिन करना चाहते हैं। या फिर इंटरनेट बैंकिंग के यूजरनेम और पासवर्ड से पहली बार लॉगिन यानी रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का लॉगिन क्रेडेंशियल यानी यूजरनेम और पासवर्ड याद होना चाहिए। जो आपने योनो एसबीआई ऐप में अकाउंट बनाते समय या SBI इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करते समय बनाया था। साथ ही आपके मोबाइल में बैंक से लिंक मोबाइल नंबर वाला सिम कार्ड लगा होना चाहिए। योनो ऐप में लॉगिन या रजिस्टर करने के लिए आगे के स्टेप्स फॉलो कीजिए।


Step 1. मोबाइल में प्ले स्टोर से Yono SBI ऐप डाऊनलोड करें और उसे खोलें।

Step 2. अब ऐप में Register Now बटन पर क्लिक करें। और इस ऐप में phone calls का परमिशन Allow करें।



Step 3. इसके बाद अपने मोबाइल स्टेट बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाला सिम चुनें और Next बटन दबाएँ।

Step 4. फिर योनो एसबीआई ऐप में SMS messages का परमिशन Allow करें। जिससे कुछ सेकण्ड में वह मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा।

Step 5. अब Account Details में अपने स्टेट बैंक का अकाउंट नंबर और Date of Birth यानी जन्मदिन डालें। और नीचे Next पर क्लिक करें।

Step 6. इसके बाद अगर आपने पहले कभी Yono SBI ऐप में रजिस्टर किया होगा। या इंटरनेट बैंकिंग चालू किया होगा। तो आपको यहाँ "You already have an SBI internet banking functionality" मैसेज देखने को मिलेगा। जहाँ Proceed बटन दबाये।

Step 7. अब योनो ऐप में लॉगिन पेज खुलेगा। जहाँ अपने इंटरनेट बैंकिंग का User Name और Password डालकर नीचे Submit पर क्लिक करें।

Step 8. इसके बाद बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जिसे Enter OTP पेज में डालें और Next पर क्लिक करें।

Step 9. अब Consent पेज में नीचे mPin के टर्म्स एंड कंडिशन को टिक करके Next बटन दबाएँ।

Step 10. इसके बाद ऐप में Mpin (यानी पासवर्ड) सेट करने के लिए 6 अंको का नया MPIN डालें। पुनः यह Mpin टाइप करें और नीचे Next पर क्लिक करें।


इतना करने के बाद योनो ऐप में Congratulations! You have successfully registered. का मैसेज देखने को मिलेगा। जहाँ OK पर क्लिक करें। अब आपका अकाउंट योनो ऐप में लॉगिन हो गया हैं। यानी अब आप योनो एसबीआई ऐप में बैंक बैलेंस चेक, डेबिट कार्ड मैनेज, बैंक स्टेटमेंट निकलना आदि काम कर सकते हैं। आपने यहाँ जो 6 अंको का नया Mpin सेट किया हैं। वह Mpin याद रखें। क्योंकि योनो ऐप में एक बार रजिस्टर करने के बाद, पुनः इसमें अपना अकाउंट लॉगिन करने के लिए आपको इस पिन की आवश्यकता पड़ेगी।


Yono SBI ऐप में लॉगिन करने से जुड़े प्रश्न (FAQs)


नया मोबाइल में योनो ऐप लॉगिन कैसे करें

नया मोबाइल फोन में योनो एसबीआई ऐप में लॉगिन करने के लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का यूजरनेम और पासवर्ड बना हुआ होना चाहिए। साथ ही अपने फोन में बैंक से लिंक मोबाइल नंबर वाला सिम लगाये। अब ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके लॉगिन करें।


योनो ऐप में पहली बार कैसे लॉगिन करे

आपने पहले से योनो एसबीआई ऐप में अकाउंट नही बनाया यानी रजिस्टर नही किया हैं। तो पहली बार योनो ऐप में लॉगिन करने के लिए आपको Sbi इंटरनेट बैंकिंग का यूजरनेम और पासवर्ड बनाना होगा। यूजरनेम एंड पासवर्ड बनाने के लिए 2 विकल्प हैं। जिसमे पहला एटीएम कार्ड से और दूसरा बैंक शाखा जाकर। आपने इनमें से किसी भी विकल्प से इंटरनेट बैंकिंग चालू कर लिया है। तो आप लेख में बताए तरीकों से फर्स्ट टाइम लॉगिन कर सकते हैं।


बिना इंटरनेट बैंकिंग के योनो एसबीआई में लॉगिन कैसे करें

आप बिना इंटरनेट बैंकिंग के योनो एसबीआई ऐप में लॉगिन नही कर सकते हैं। क्योंकि योनो ऐप में लॉगिन करने के लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग चालू करके यूजरनेम और पासवर्ड बनाना ही पड़ता हैं। चाहे आप स्टेट बैंक की अधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.sbi पर या फिर योनो ऐप में इंटरनेट बैंकिंग यूजरनेम पासवर्ड बनाएं। इसलिए अगर आपका यूजर नेम और पासवर्ड बना हुआ नही हैं। तो आप पहले एटीएम कार्ड से या बैंक शाखा में जाकर यह बनाएं। इसके बाद आप आसानी से योनो ऐप में लॉगिन कर पाएंगे।


योनो एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड भूल गए तो क्या करें

अगर आपने पहले कभी भी एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग का यूजरनेम और पासवर्ड बनाया था। जिसे अब आप भूल चुके हैं। ऐसे में अब आपको इंटरनेट बैंकिंग तथा योनो ऐप में लॉगिन करने में समस्या आ रही हैं। तो ऐसे में आप onlinesbi.sbi वेबसाइट में Username और Password Forgot करके पता कर सकते हैं। 


Suraj Kumar

नमस्कार पाठकों! मैं सूरज कुमार हैं। मैं इस हिंदी ब्लॉग (SilentSuraj.in) का संस्थापक और लेखक हूँ। यहाँ मैं टेक्नोलॉजी, बैंकिंग, सोशल मीडिया, सरकारी योजना आदि विषयों से संबंधित जानकारी शेयर करता हूँ।

Post a Comment

Previous Post Next Post