खाता नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें 2024 – घर बैठे किसी भी बैंक का फ़ोन से।

खाता नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें – आपका भी किसी बैंक में अकाउंट हैं। तो आपको अपने बैंक का खाता नंबर मालूम ही होगा। अगर आप खाता नंबर से बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं। ताकि आप जान सके कि आपके खाता में कितना पैसा है? तो मैं आपको पहले ही यह स्पष्ट कर दूं। कि आप सिर्फ अकाउंट नंबर से बैलेंस चेक नही कर सकते हैं। क्योंकी अगर ऐसा होने लगें, तो कोई भी व्यक्ति दूसरें व्यक्ति का खाता नंबर पता करके उसका बैंक बैलेंस चेक कर सकता हैं। जो कि उस खाताधारक के लिए नुकसानदेह होगा। लेकिन जरा रुकिए। अगर आप अपने बैंक खाता का बैलेंस चेक करना चाहते हैं। तो यह करना संभव हैं। 

Account Number se Balance Check Kare
Account Number se Balance Check Kare 2024

आप अपने बैंक अकाउंट बैलेंस को कई तरीकों से चेक कर सकते हैं। जिसमें मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, SMS या मिस्ड कॉल बैंकिंग, एटीएम कार्ड से, पेमेंट्स ऐप से आदि तरीके शामिल हैं। आज मैं आपको विभिन्न बैंकों के मिस्ड कॉल सर्विस के माध्यम से बैलेंस चेक करने का तरीका साझा करूँगा। जिससे आप घर बैठे मोबाइल से अपने बैंक के मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर पर मिस्ड कॉल देकर बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक से रजिस्टर्ड होना चाहिए। साथ ही आपके अकाउंट में मिस्ड कॉल बैंकिंग सेवा चालू होना चाहिए। अन्यथा आप अन्य दूसरे तरीकों से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।


खाता नंबर से बैलेंस चेक करें | Account Number Se Bank Balance Kaise Check Kare


मिस्ड कॉल बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपने बैंक से अपने मोबाइल नंबर पर SMS/मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस चालू किया हुआ हैं। तब तो ठीक हैं। इससे आप यहाँ बताये तरीकों से बैलेंस चेक कर पाएंगे। अगर मिस्ड कॉल बैंकिंग चालू नही हैं। तो अपने बैंक शाखा जाकर यह सेवा चालू करवाये। हालाँकि अगर आप SBI या HDFC बैंक के खाताधारक हैं। तो आप स्वयं घर बैठे मोबाइल नंबर से SMS और मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस चालू कर सकते हैं। तो आपका मिस्ड कॉल बैंकिंग चालू हैं। तो किसी भी बैंक बैलेंस चेक करने के लिए यह स्टेप्स को फॉलो करें। 


Step 1. प्ले स्टोर से All Balance Check एप्लिकेशन को डाउनलोड करें। 

Step 2. अब ऐप खोलकर अपनी भाषा चुनें और नीचे Submit बटन दबाएं।



Step 3. इसके बाद यहाँ आपको बहुत से बैंक का लिस्ट दिखाई देगा। इनमें आपका जिस बैंक में खाता हैं। लिस्ट में उस बैंक पर क्लिक करें। 



Step 4. अब यहाँ Check Balance बटन पर क्लिक कीजिए। 



Step 5. इसके बाद Check Bank Balance विकल्प पर क्लिक करें।


Step 6. अब इस ऐप को make and manage phone calls का परमिशन Allow करें। 

इसके बाद आपके बैंक खाता से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक के मिस कॉल बैंकिंग नंबर पर कॉल जायेगा। और वह कॉल स्वतः कट जाएगा। जिसके कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर बैंक बैलेंस का मैसेज आएगा। जिसमें आपके खाते में उपलब्ध राशि दिखाई देगा। इस तरह बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। 



विभिन्न बैंकों के मिस्ड कॉल बैंकिंग बैलेंस चेक नंबर

अगर आप बटन वाल मोबाइल फोन यूज करते हैं। तो आप इस फोन से भी अपने बैंक के मिस्ड कॉल बैंकिंग नंबर पर कॉल करके खाता बैलेंस पता कर सकते हैं। इस तरीके से बैंक बैलेंस की जानकारी बैंक द्वारा प्राप्त SMS मैसेज से मिलती हैं। तो अपने कीपैड मोबाइल या स्मार्टफोन से अपने बैंक के मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वायरी नंबर पर मिस्ड कॉल देकर अपना बैंक बैलेंस चेक करें। 

बैंक का नाम मोबाइल बैंकिंग ऐप
State Bank of India 9223766666
Punjab National Bank 18001802223
Bank of Baroda 8468001111
HDFC Bank 18002703333
Central Bank of India 9555244442
Bank of India 9266135135
Axis Bank 18004195959
ICICI Bank 9594612612
Union Bank of India 9223008586
Canara Bank 9015483483
Bandhan Bank 9223008666
Federal Bank 8431900900
UCO Bank 18002740123
IDBI Bank 18008431122
Indian Bank 9289592895
IndusInd Bank 18002741000
IDFC First Bank 18002700720


SBI अकाउंट नंबर से बैलेंस चेक करें

आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता हैं। तो आपके खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। अगर ऐसा हैं। तो आप घर बैठे SBI के SMS/Missed Call बैंकिंग सर्विस के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं। इस रजिस्ट्रेशन के लिए अकाउंट नंबर की आवश्यकता होती है। तो मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए, मैसेजेस ऐप में REG Account Number (यहाँ Account Number के स्थान पर अपना बैंक खाता नंबर टाइप करें) मैसेज टाइप करके इस नंबर 7208933148 भेजें। जिससे आपका मोबाइल नंबर मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए रजिस्टर हो जाएगा। 

अब बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर से 9223766666 पर मिस्ड कॉल करें। या फिर BAL मैसेज टाइप करके सेंड करें। जिससे कुछ देर आपको एक मैसेज आएगा। जिसमें आपको बैंक खाता बैलेंस की जानकारी प्राप्त होगा। इस तरह से आप SBI के खाता नंबर से बैलेंस चेक कर सकते हैं। 



अकाउंट नंबर से बैलेंस चेक करने से जुड़े प्रश्न (FAQs)


 सिर्फ अकाउंट नंबर से बैलेंस कैसे चेक करें?

आप सिर्फ अकाउंट नंबर से डायरेक्ट किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक नही कर सकते हैं। आप बैंक से लिंक मोबाइल नंबर को SMS/मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए चालू करवाकर बैलेंस चेक सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए यह लेख शुरू से पढ़िए।

दूसरे का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें

आप किसी दूसरे का अकाउंट बैलेंस बिना उसकी सहमति के चेक नही कर सकते हैं। अगर आप बिना उसकी मर्जी के किसी गलत तरीके से दूसरे व्यक्ति का बैंक बैलेंस चेक करते हैं। तो ऐसा करना गैरकानूनी हैं। इसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे। इसलिए ऐसा करने की ना सोचें।

किसी भी बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें

बैंक का बैलेंस चेक करने के बहुत से तरीके हैं। जिसमें आप एटीएम कार्ड से, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, Sms और मिस्ड कॉल बैंकिंग, पेमेंट्स ऐप आदि तरीके से किसी भी बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इस लेख में मिस्ड कॉल बैंकिंग से बैलेंस चेक करना सिखाया हैं।

मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

आप मोबाइल से इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, Sms & मिस्ड कॉल बैंकिंग, पेमेंट्स ऐप जैसे तरीकों से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। इन सभी तरीकों के लिए आप मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए। 

Suraj Kumar

नमस्कार पाठकों! मैं सूरज कुमार हैं। मैं इस हिंदी ब्लॉग (SilentSuraj.in) का संस्थापक और लेखक हूँ। यहाँ मैं टेक्नोलॉजी, बैंकिंग, सोशल मीडिया, सरकारी योजना आदि विषयों से संबंधित जानकारी शेयर करता हूँ।

Post a Comment

Previous Post Next Post